कोरबा। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा की तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल और आईएएस संजीव झा के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह को शिकायत पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार किरण कौशल के समय ही शुरू हुआ था।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
कोल लेवी वसूली का मामला
छत्तीसगढ़ में कोल लेवी का मुद्दा आज भी चर्चाओं में बना हुआ है। भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में कोल लेवी के खेल में कई अधिकारियों और व्यापारियों ने अपनी संपत्ति बढ़ाई, जबकि कईयों का जीवन बर्बाद हुआ। इस मामले में आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई, और सीएम सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया सहित कई अधिकारी जेल में हैं।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
गृहमंत्री को भेजा शिकायत पत्र
पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोल लेवी वसूली की शुरुआत करने वाली तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल और आईएएस संजीव झा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कंवर ने आरोप लगाया है कि किरण कौशल ने कोरबा में कलेक्टर रहते हुए करोड़ों की अवैध कमाई की है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
जांच की मांग
ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि इन दोनों अधिकारियों के समय में हुए भ्रष्टाचार की सही जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को भी जेल में होना चाहिए था, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया है। कंवर ने मांग की है कि इन अधिकारियों और उनके साथ शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
कांग्रेस की हार की वजह
कांग्रेस की हार का मुख्य कारण कोल घोटाले को बताया जा रहा है। कोल लेवी वसूली के इस खेल में कई अफसर जेल में हैं और कईयों के खिलाफ जांच जारी है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में इस तरह के घोटाले रोके जा सकें।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
कोल लेवी वसूली एक गंभीर मुद्दा
कोल लेवी वसूली का मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। ननकीराम कंवर के आरोपों और गृहमंत्री को भेजे गए शिकायत पत्र के बाद देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और किन-किन लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाता है।कोरबा में 25/टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार: ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप।
ये भी पढ़ें:-
- Coal Scam : सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बरकरार,कोल स्कैम मामले में सुनवाई टली, अब 12 अप्रैल को होगी सुनवाई
- अब कोल परिवहन और परमिट लेने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन…कोल लेवी घोटाले पर सरकार का फैसला
- Income Tax Raid: कोल्ड स्टोरेज, अनाज कारोबारी और ब्रोकर के ठिकानों पर पांच करोड़ जब्त, ,12 लाकर मिले
- शराब घोटाला और कोल घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ में हीरा और सोना घोटाला की बड़ी तैयारी – प्रदीप