
नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 साल से सक्रिय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 25 गौवंशों को कत्लखाने जाने से बचाया
नारायणपुर,6 साल से सक्रिय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छत्तीसगढ़ की नारायणपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पिछले लगभग 6 वर्षों से सक्रिय था और क्रूरतापूर्वक गौवंशों को कत्लखानों में भेजता था। पुलिस की इस कार्रवाई में 25 बेजुबान गौवंशों की जान बचाई गई है, जिन्हें तेलंगाना के एक कत्लखाने में ले जाया जा रहा था।
कत्ल के लिए ले जाए जा रहे थे मवेशी
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के निर्देशन में पुलिस की एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से कहीं ले जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बखरूपारा बाजार स्थल के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इन 25 गौवंशों को बालोद जिले के करहीभदर से खरीदकर तेलंगाना स्थित कत्लखाने में वध के लिए ले जा रहे थे।6 साल से सक्रिय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
क्रूरता की सारी हदें पार
तस्कर इन बेजुबान जानवरों के साथ बेहद क्रूरता से पेश आ रहे थे। उन्हें भूखा-प्यासा रखा गया था और लगातार मारते-पीटते हुए पैदल हांका जा रहा था। आरोपियों के पास मवेशियों के परिवहन या खरीद-बिक्री से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने मौके से 1.25 लाख रुपये मूल्य के 25 गौवंशों को जब्त कर उन्हें सुरक्षित गौशाला पहुंचाया है।6 साल से सक्रिय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
नंदाराम कोर्राम (38 वर्ष), निवासी श्यामगिरी
विजय कुमार भास्कर (24 वर्ष), निवासी मोलसनार
राजूराम भास्कर (30 वर्ष), निवासी कलेपारा मोलसनार
भीमा भास्कर (50 वर्ष), निवासी कलेपारा मोलसनार
ये सभी आरोपी दंतेवाड़ा जिले के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।6 साल से सक्रिय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़









