NCG NEWS DESK Raipur :-
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कांकेर में हुए नक्सली ऑपरेशन पर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एक या दो सालों में हम नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा कि, आज गाँधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। मोदी जी के नेतृत्व में बीते 5 सालों में क्षेत्र की जनता का सेवा करने का जो अवसर मिला, उसे इस लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे विश्वास है कि गाँधीनगर की जनता अपना आशीर्वाद देकर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ लाने में बड़ा योगदान देगी। जिस गाँधीनगर सीट से श्रद्धेय अटल जी और आडवाणी जी ने नेतृत्व किया और जहाँ श्री नरेंद्र मोदी जी मतदाता हैं, वहाँ से भाजपा प्रत्याशी होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
वहीं नामांकन के बाद एक निजी चैनल को उन्होंने इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद व नक्सलियों के खिलाफ होने वाले अभियान को लेकर चर्चा की है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि, BJP की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। फिर वह चाहे आतंकवाद के खिलाफ हो या नक्सलवाद के खिलाफ। यह दोनों अलोकतांत्रिक तरीके हैं। इनको समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नक्सलियों से अपील की है कि, वह हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दें, उनका सरकार स्वागत करेगी। अगर वह हथियार उठाएंगे तो इसका सीधा जवाब सेना देगी।
वहीं अमित शाह ने कांग्रेस के उस बयान पर भी निशाना साधा है, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने कांकेर मुठभेड़ को फर्जी बताया था। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब तक नक्सलियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। हमारी सरकार बनते ही हमने 90 दिन में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करते हुए 87 नक्सली मार गिराए हैं। 123 गिरफ्तार हुए और 253 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि जिस गति से यह अभियान चल रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हम एक से दो सालों में नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।
आरक्षण खत्म करने के सवाल पर भी बोले शाह
अपने इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष के उन आरोपों पर भी जवाब दिया है। जिसमें कांग्रेस ने मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप लगाया है। गृह मंत्री ने कहा कि, बीजेपी कभी ऐसा नहीं करेगी और ना ही किसी को करने देगी। विपक्ष संविधान बदलने के मुद्दे को आरक्षण से जोड़कर सामने ला रही है, लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारी पार्टी ना ही आरक्षण खत्म करेगी और ना किसी को करने देगी। हम 2014 में बहुमत में थे और 2019 में भी, लेकिन हमने कभी आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं की, और ना ही करेंगे। देश की मोदी सरकार ने पिछड़ा समाज, दलित, आदिवासी समाज के लिए सबसे ज्यादा काम किए हैं। हमने बहुमत का उपयोग विकास के लिए किया है। फिर वह चाहे धारा 370 हटाने के लिए हो या ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए।
ये भी पढ़े :-
- ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आयोग ने उठाया बड़ा कदम, हटाए जाएंगे एक ही जगह जमे अफसर, एक ही संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी पोस्टिंग
- पूर्व विधायक रंजना का प्रियंका गांधी से सवाल, ‘दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों से इतनी नफरत क्यों है?
- लोकसभा चुनाव के बीच ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती