नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में सनसनीखेज वारदात: पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या, गांव में दहशत
मुख्य बिंदु:
-
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ी नक्सली घटना।
-
खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के गृहग्राम में हुई हत्या।
-
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को पुलिस का मुखबिर बताकर उतारा मौत के घाट।
-
पामेड़ एरिया कमेटी ने पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली।
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: बस्तर के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ नक्सलियों ने अपने सबसे खूंखार मिलिट्री कमांडर माड़वी हिड़मा के गृहग्राम पूवर्ती में एक पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस की मुखबिरी करने और ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है।नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में सनसनीखेज वारदात
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बीती रात 10 से 15 हथियारबंद नक्सली पूवर्ती गांव में रहने वाले पूर्व सरपंच और ग्राम पटेल बोड़के रामा के घर में घुस आए। उन्होंने रामा को घर से बाहर खींचकर उस पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया। इसके बाद, नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी।नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में सनसनीखेज वारदात
नक्सलियों ने पर्चे में लगाए गंभीर आरोप
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद, नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने मौके पर पर्चे फेंके, जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए बोड़के रामा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पर्चे के अनुसार:
-
पुलिस की मुखबिरी: बोड़के रामा पुलिस का मुखबिर बन गया था और गांव की गोपनीय जानकारी सुरक्षाबलों तक पहुंचा रहा था।
-
जमीन पर अवैध कब्जा: उसने गांव की सामूहिक पूजा स्थल (बीजा पंडुम) की जमीन को जेसीबी और बुलडोजर से साफ करवाकर अपने लिए खेत बना लिया था। साथ ही, उसने गांव के तालाब की मेड़ खोदकर उस जमीन का भी अवैध पट्टा बनवा लिया था।
-
धर्मांतरण का आरोप: पर्चे में यह भी लिखा गया है कि रामा पास्टर बनकर गांव के लोगों को जबरन दूसरे धर्म से जोड़ रहा था।
नक्सलियों ने पर्चे में कहा कि इन्हीं वजहों से “हमारी पार्टी ने उसे मौत की सजा दी है।”
हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल
इस नृशंस हत्याकांड के बाद से पूवर्ती और आसपास के गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं और किसी से भी बात करने से कतरा रहे हैं। जिस तरह से नक्सलियों ने गांव के एक प्रमुख व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है, उससे लोगों में खौफ और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में सनसनीखेज वारदात
विकास की राह पर था पूवर्ती गांव
गौरतलब है कि पूवर्ती गांव हाल ही में विकास कार्यों को लेकर सुर्खियों में था। सुरक्षाबलों ने यहां एक नया कैंप स्थापित किया था, जिसके बाद गांव में सड़क, अस्पताल और स्वास्थ्य कैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं शुरू की गई थीं। प्रशासन और सुरक्षाबल मिलकर इस इलाके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। माना जा रहा है कि नक्सली इन विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए इस तरह की हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में सनसनीखेज वारदात