NCG NEWS DESK Bijapur :-
बीते दिनों सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ा अभियान चलाकर 13 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। अब अपने इन साथियों की मौत से नक्सली पूरी तरह बौखला उठे है।
सुरक्षाबल के जवानों के साथ हुई इस मुठभेंड़ को लेकर माओवादियों ने प्रेसनोट जारी किया है। उन्होंने पूरे एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए खून का बदला खून से लेने की बात कही है। इसमें उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और बीआरसी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाया है।
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, बीते दिनों गंगालूर थाना इलाके के कोरचोली में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेंड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने 13 माओवादियों को मार गिराने के साथ बड़ी मात्रा में एलएमजी सहित अन्य हथियार, लेपटॉप सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मौके से बरामद किए थे।
अब इसी मुठभेड़ को लेकर आज माओवादियों की ओर से प्रेसनोट जारी किया गया है। बीकेएएसआर डिवीजन समिति के अल्लूरी सीता रामराजू ने प्रेसनोट जारी कर मुठभेंड़ को फर्जी बताया है और मुठभेंड़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जारी प्रेसनोट में माओवादी नें भाजपा कांग्रेस, बीआरएस पार्टी को आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पड़ोसी राज्यों से सुरक्षा बलो का सहारा ले रही है। बीजापुर जिले उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी नें उनके तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम (एसीएम)के साथ ही तीन साथी मारे गये हैं। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा की उनके तीन माओवादियों का खून के बदले खून से चुकाएंगे।
ये भी पढ़े :-