NCG NEWS DESK Narayan :-
बस्तर लोकसभा सीट पर आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है, इसी बीच नारायण पुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को मौत की सजा देने का फरमान नक्सलियों ने जारी किया है.
इन नेताओं को मिली धमकी
सुचना के मुताबिक मंत्री केदार कश्यप के करीबी जयप्रकाश शर्मा,संजय तिवारी, गुलाब बघेल और शांतनु दुग्गा को जान से मारने की धमकी मिली है. नक्सलियों ने खोड़गांव और तेलसी के पास बैनर और पर्चा लगाया है. पर्चा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने की बात कही है. जानकारी के अनुसार ये धमकी बड़गांव और अंजरेल माइंस के काम को लेकर दी गई है.
ये भी पढ़े :-