सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े षड्यंत्र को नाकाम कर दिया। CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पहाड़ों में छिपाकर रखा गया बड़ा बारूद डंप बरामद किया। पहाड़ों में नक्सलियों का बारूद डंप: CRPF और कोबरा जवानों ने किया बरामद
कैसे हुआ खुलासा?
सुकमा के दुलेड़ और मेटागुड़ा के कैंप से कोबरा 203 और CRPF 131वीं बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। जंगल और पहाड़ी इलाकों में गश्त के दौरान, चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा में 21 IED बम, बारूद, जनरेटर, और बम बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ। पहाड़ों में नक्सलियों का बारूद डंप: CRPF और कोबरा जवानों ने किया बरामद
बड़ी वारदात की तैयारी थी
बरामद सामान में IED के साथ BGL (बारूद लॉन्चिंग) मशीन और सेल भी थे। इनका इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बड़े हमले की योजना में किया जाना था। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। पहाड़ों में नक्सलियों का बारूद डंप: CRPF और कोबरा जवानों ने किया बरामद
फोर्स का बयान
सुरक्षाबलों ने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया गया है। जवानों की सक्रियता ने बड़े जान-माल के नुकसान को टाल दिया। पहाड़ों में नक्सलियों का बारूद डंप: CRPF और कोबरा जवानों ने किया बरामद