Naya Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आपसी विवाद, छेड़छाड़ के आरोप और फिर डर के कारण उपजी एक दुखद घटना से जुड़ा है।
1. छत से कूदने की खौफनाक वारदात

Naya Raipur News:घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की है। नवा रायपुर स्थित यूनिवर्सिटी की EWS बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर 22 वर्षीय छात्र सैमपुर जुदे (Samphur Jude) की मौत हो गई थी। सैमपुर लाइबेरिया का निवासी था और इसी यूनिवर्सिटी में एमबीए (MBA) सेकंड ईयर का छात्र था। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या या हादसा लग रहा था, लेकिन पुलिसिया तफ्तीश में चौंकाने वाली कहानी सामने आई।
2. विवाद की वजह: छेड़छाड़ का आरोप और ‘बॉयफ्रेंड’ की एंट्री
Naya Raipur News:मंदिर हसौद थाना पुलिस की जांच के अनुसार, घटना के समय सैमपुर अपनी एक महिला मित्र के साथ बिल्डिंग के पास खड़ा था। इसी दौरान दक्षिण सूडान के रहने वाले कुछ छात्र वहाँ पहुँचे। उन्होंने सैमपुर पर अपने एक साथी की गर्लफ्रेंड से बदतमीजी करने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट की नौबत आ गई।
3. जान बचाने के लिए चौथी मंजिल की ओर भागा छात्र
Naya Raipur News:पूछताछ में यह बात सामने आई कि जब आरोपी छात्रों ने सैमपुर को घेरकर मारपीट की कोशिश की, तो वह घबरा गया। खुद को बचाने के लिए वह सीढ़ियों से भागते हुए चौथी मंजिल की छत पर पहुँच गया। आरोपी छात्र भी उसका पीछा करते हुए छत तक जा पहुँचे। पुलिस का कहना है कि इसी डर और घबराहट में सैमपुर ने छत से नीचे छलांग लगा दी। कंक्रीट की सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
4. दक्षिण सूडान के 3 छात्र गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला
Naya Raipur News:पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम हैं:
-
नोउई कुर माजाक (23)
-
सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22)
-
मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22)
Naya Raipur News:ये तीनों आरोपी दक्षिण सूडान के निवासी हैं और नवा रायपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
5. जांच में जुटी मंदिर हसौद पुलिस
Naya Raipur News:एसएसपी रायपुर के निर्देश पर मंदिर हसौद पुलिस इस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना के बाद आरोपी और संबंधित लड़की डर के मारे भिलाई थाने पहुँच गए थे, जहाँ से उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया। पुलिस अब यूनिवर्सिटी कैंपस की सुरक्षा और विदेशी छात्रों के बीच होने वाले आपसी विवादों को लेकर भी प्रबंधन से चर्चा कर रही है।