NCG NEWS DESK नयी दिल्ली / नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को एक बैठक में अपने कर्मचारियों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के अनुसार वेतनमान देने और मुख्य गोल मार्केट भवन को संग्रहालय बनाने समेत विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, परिषद के सदस्य कुलजीत सिंह चहल समेत अन्य लोग शामिल हुए।बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उपाध्याय ने कहा कि गोल मार्केट की पुनर्विकास योजना को मंजूरी दी गई है और वहां की मुख्य इमारत को पर्यटन स्थल बनाने के उद्देश्य से संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।
उपाध्याय ने कहा, “आज परिषद की बैठक के बाद हमने गोल मार्केट के पुनर्विकास की योजना को मंजूरी दी। हम मुख्य भवन को एक संग्रहालय में बदलने की भी योजना बना रहे हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हो सकता है। हमने अतिथि शिक्षकों और सलाहकारों के वेतन में असमानता को समाप्त करने का भी निर्णय लिया है।”