NCG NEWS DESK नई दिल्ली : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार आगाज किया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर की दूसरी तय कर फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए की प्रतिस्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर का थ्रो किया और यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल अब रविवार को होगा।
इस इवेंट में भारत के अन्य थ्रोअर डीपी मनु ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने पहले प्रयास में 78.1 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. वहीं दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। आपको बता दें कि प्रतियोगिता में 85.5 मीटर का थ्रो किसी भी एथलीट को क्वालीफाई करने के लिए फेंकना था। नीरज ने पहले ही अटेम्प्ट में इसे पार कर दिया।