नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक की आशंका जताने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने 5 मई को हुई परीक्षा के रिजल्ट पर रोक से इंकार कर दिया। हालांकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने परीक्षा नए सिरे से कराने की मांग पर केंद्र सरकार और आयोजक एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा है। बेंच अब इस पर जुलाई में सुनवाई करेगी।
NCG News desk Patna:-
पटना। नीट प्रश्नपत्र लीक में बिहार और गुजरात के परीक्षा माफियाओं की मिलीभगत सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि पूरी साजिश गुजरात में रची गई। दोनों राज्यों के कुछ परीक्षा माफिया इस दौरान संपर्क में रहे। प्रश्नपत्र पटना पहुंचने के बाद शिक्षक बहाली का प्रश्नपत्र उड़ाए जाने की तर्ज पर नीट का पर्चा भी उड़ाया। पुलिस जांच में गुजरात के जिन माफिया का नाम आ रहा है, वे बिहार मूल के ही हैं। पिछले साल एक प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गुजरात पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस गुजरात के दो परीक्षा माफियाओं के साथ अतुल वत्स, संजीव मुखिया, उसके साले रॉकी, मनीष और कुछ डॉक्टरों को भी तलाश रही है। (NEET UG EXAM RESULT)
अभ्यर्थियों के बयान…कोटा में तैयारी छोड़कर जवाब रटने आए
1/. नाम अभिषेक कुमार। रांची का हूं। सिकंदर मेरे पिता अवधेश का दोस्त है। सिकंदर ने 4 मई की रात पर्चा दिया और उत्तर रटवाए। 5 मई को परीक्षा में वही प्रश्न आए। (सिकंदर के अलावा गिरफ्तार सभी 13 अभियुक्तों के बयान दैनिक भास्कर के पास हैं।)(NEET UG EXAM RESULT)
2/. नाम शिवनंदन कुमार। गया का रहने वाला हूँ। पिता रामस्वरूप यादव के सिकंदर से पारिवारिक संबंध हैं। नीट की तैयारी कर रहा था। 4 मई को सिकंदर ने अमित आनंद और नीतीश के पास पहुंचाया था। वहां प्रश्नपत्र और जवाब रटवाए। अगले दिन परीक्षा की वही हूबहू सवाल आए। परीक्षा के बाद पुलिस ने पकड़ लिया।(NEET UG EXAM RESULT)
(समस्तीपुर के अनुराग और दानापुर के आयुष ने बयान दिया कि वे कोटा में तैयारी करते थे। पिता ने माफिया से साठगांठ कर बुलाया था।)
बिहार पुलिस ने जल और भीगे हुए प्रश्न पत्रों को थाने में लाकर सुखाने के बाद जब्ती सूची बनाई है। इसमें 74 प्रश्न हैं। जले प्रश्नपत्रों से एक ही बुकलेट नंबर 6136488 की 3 कॉपी भी जब्त की गई है। इसमें केमेस्ट्री और फिजिक्स के भी प्रश्न हैं। माफिया से जब्त सामानों में पोस्टडेटेड चेक, प्रमाण पत्र व एडमिट कार्ड भी हैं।(NEET UG EXAM RESULT)
रांची के ठेकेदार ने सालभर पहले दिया था 40 लाख का दो चेक
खुलासा हुआ कि नीट प्रश्नपत्र लीक की साजिश एक साल से रची जा रही थी। पूछताछ में रांची के अवधेश ने बताया कि वह सिकंदर की मदद से पटना में भी ठेकेदारी करता है। सिकंदर ने कहा था नीट में सेटिंग हो जाएगी। मैंने एक साल पहले ही सिकंदर को 40 लाख का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का दो चेक दिया था।(NEET UG EXAM RESULT)
ये भी पढ़ें:-
- NEET Scam2024: 24 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़, फिर सवालों के घेरे में सरकार?
- एक बड़े हॉस्पिटल ने इलाज के लिए मांगे 8 लाख, तो दूसरे ने 128 रुपये में ही ठीक कर दिया..सीएम से की शिकायत
- बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहा था हॉस्पिटल…एसडीएम ने मारा छापा…अस्पताल सील
- मरीज की मौत पर उठा सवाल,मुख्यमंत्री को बताया रिश्तेदार
- स्वास्थ्य अधिकारी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, सरकार ने जारी किया नोटिस