
रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क, ट्रांसपोर्टर भी शामिल
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य सुर्खियां:
रायपुर में ड्रग्स तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय, युवा पीढ़ी निशाने पर
पंजाब से हेरोइन और नार्थ-ईस्ट से MDMA की सप्लाई
दिल्ली बना ड्रग्स तस्करी का बड़ा ट्रांजिट पॉइंट
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों से तस्करों के गहरे संबंध
पुलिस की लगातार कार्रवाई, कई तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। एक बड़ा और संगठित गिरोह शहर में सक्रिय है जो पंजाब और नार्थ-ईस्ट जैसे राज्यों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। यह गिरोह न केवल युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा है, बल्कि इस अवैध कारोबार को चलाने के लिए ट्रांसपोर्टरों का भी इस्तेमाल कर रहा है।
#RaipurNews #DrugMafia #Chhattisgarh
ड्रग्स सप्लाई का अंतरराष्ट्रीय रूट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नशीले पदार्थों की खेप, विशेषकर एमडीएमए (MDMA), नार्थ-ईस्ट के शहरों से निकलकर दिल्ली पहुंचती है। दिल्ली इस नेटवर्क में एक बड़े ट्रांजिट हब के रूप में काम कर रहा है, जहाँ से यह जानलेवा ड्रग्स रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है। इसी तरह, हेरोइन की सप्लाई के तार सीधे पंजाब और हरियाणा से जुड़े हुए हैं। यह खेप पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों से भी आने की खबरें हैं।रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क
#DrugTrafficking #Punjab #NorthEast
युवा पीढ़ी पर तस्करों की नजर
ड्रग्स माफिया का मुख्य निशाना अमीर घरों के युवक-युवतियां हैं। ये पैडलर इन युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें नशे का आदी बना रहे हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक युवती का होटल में ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बाद में ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया। यह घटना बताती है कि यह गिरोह किस हद तक खतरनाक हो चुका है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क
#YouthUnderThreat #Blackmailing
ट्रांसपोर्टरों से सांठगांठ
इस अवैध कारोबार का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इसमें ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग भी शामिल हैं। पंजाब से आने वाली हेरोइन की तस्करी में आमानाका, कबीर नगर, खमतराई और धरसीवा जैसे इलाकों के कई ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत सामने आई है। ये ट्रांसपोर्टर सीधे तौर पर पंजाब के हेरोइन तस्करों के संपर्क में हैं और माल की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 15 से ज्यादा हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है और इस नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है।रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क
#TransportationNetwork #PoliceAction
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायपुर पुलिस ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। क्राइम ब्रांच के एएसपी, संदीप मित्तल के अनुसार, अधिकांश बड़े तस्करों को पकड़ा जा चुका है और तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जेल से छूटे पुराने अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने हाल ही में कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिनमें भारी मात्रा में एमडीएमए और हेरोइन जब्त की गई है।
रायपुर में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। पुलिस की एंटी-क्राइम और साइबर यूनिट ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी की है।रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क
#SayNoToDrugs #RaipurPolice
यह स्पष्ट है कि रायपुर में ड्रग्स का नेटवर्क काफी गहरा और संगठित है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और लगातार कार्रवाई से इस पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। शहर के नागरिकों से भी अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।रायपुर में ड्रग्स का जाल: पंजाब और नार्थ-ईस्ट से राजधानी तक फैला नेटवर्क









