NCG NEWS DESK Korba :-
जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार नव विवाहिता युवती की शादी महज 8 महीने पहले ही हुई थी. नव विवाहिता की लाश शौचालय में फंदे में लटकी मिली है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना मानिकपुर पुलिस चौकी की है.
जानकारी के अनुसार, नव विवाहिता महिला की आठ माह पहले ही शादी हुई थी. नव विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने मायके वालों से फ़ोन पर बात कि थी. उसने सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद नव विवाहिता के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर आरोप लगया है कि उनकी बेटी को दहेज और खाने पीने के लिए ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े :-