छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस हिरासत में उत्पीड़न और मानसिक यातना के कारण मोहम्मद शहजाद की आत्महत्या का मामला मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में आया है। शिकायतकर्ता आसिफ अबिद खान ने इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को भेजा था। आरोप है कि शहजाद को गलत तरीके से फंसाकर पुलिस ने उसे 25 घंटे तक हिरासत में रखा, जहां उसे गंभीर मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी और उसने आत्महत्या कर ली।
मामला संख्या 565/33/14/2024-ad के तहत दर्ज किया गया है। आयोग ने रायपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट (ATR) प्रस्तुत करें। आयोग ने इसे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन और पुलिस की लापरवाही का मामला बताया है।