NCG NEWS DESK Patna :-
बिहार में लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान देते हुए विपक्षी दल पर तंज कसा। नीतीश कुमार ने पहले की सरकार में बिहार की स्थिति की तुलना करते हुए जनता को न मिलने वाली सुविधाओं और वर्तमान में लोगों के बीच किसी भी तरह के डर नहीं होने की बात कही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्व की सरकारों की बात करते हुए कहा कि डर के कारण पहले रात में सड़क पर कोई निकल नहीं पाते थे, सड़कें नहीं थीं। अपनी सरकार की बात करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में सभी काम हमने करवाएं, हम अपने काम में लगे हुए होते हैं और वह झूठे प्रचार में लगे हुए होते हैं।नीतीश कुमार ने कहा कि हम प्रचार नहीं करते, विपक्ष की बात करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें जो करना है वह कर सकते हैं।
पहले हिंदू-मुस्लिम में झंझट हुआ करते थे, हमने इसे शांत करवाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को मिल रही एनड़ीए की सरकार में सुविधाओं को लेकर विरोधी दलों पर उन्होंने कड़ा प्रहार किया। नीतीश कुमार इन दिनों लोकसभा के चुनाव के चलते प्रदेश के अलग अलग स्थानों का दौरा करते हुए एनडीए के पक्ष में जन समर्थन की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की बात करते हुए विपक्ष दल के नेता उन पर हमला कर रहे हैं। राजद सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक कैरियर को लेकर बयान दिया है। मनोज झा ने कहा कि अगर 15 वर्ष पूर्व लालू यादव नहीं होते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते। उन्होंने कहा कि सत्ता के व्याकरण का बदलाव सबसे बड़ा बदलाव होता है। भाजपा के 400 पार के मिशन को लेकर झा ने कहा कि यह एक जुमला है जिसकी हक़ीक़त 4 जून को पूरा देश देखेगा।
ये भी पढ़े :-