अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी, एक क्लिक में खुलेगा खर्च का पूरा हिसाब

अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी, एक क्लिक में खुलेगा खर्च का पूरा हिसाब
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
नई दिल्ली: अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी, अब आपके क्षेत्र के विधायक जी अपनी विकास निधि का पैसा कहां और कैसे खर्च कर रहे हैं, इसका हिसाब-किताब रखना बेहद आसान होने वाला है। सरकार एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कर रही है, जिसके जरिए कोई भी नागरिक घर बैठे यह जान सकेगा कि विधायक ने उनके इलाके में सड़क-नाली बनवाने से लेकर अन्य विकास कार्यों पर कितना पैसा खर्च किया है। यह कदम शासन में पारदर्शिता लाने और जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम: ‘एमएलए-एलएडी’ ऐप
इस क्रांतिकारी ऐप का नाम एमएलए लोकल एरिया डेवलपमेंट (MLA-LAD) ऐप है, जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया जा रहा है। अब तक विधायक निधि के खर्च का ब्योरा या तो विधायक के पास होता था या फिर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (CDO) के कार्यालय तक सीमित रहता था, जिससे आम जनता को इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद यह सारी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी। ऐप को पूरी तरह तैयार करने के बाद पहले इसका ट्रायल किया जाएगा और सफलता के बाद इसे सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी
अनाप-शनाप खर्चों और भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
अक्सर विधायकों पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे विधायक निधि का इस्तेमाल मनमाने तरीके से करते हैं। कई बार फंड को स्वेच्छानुदान के रूप में अपने करीबियों या परिवार के लोगों में बांटने की शिकायतें भी सामने आती हैं, जबकि जरूरतमंद लोगों तक मदद नहीं पहुंच पाती। इस ऐप के आने से विधायक निधि के खर्चों में पारदर्शिता आएगी, जिससे ऐसे अनाप-शनाप खर्चों पर अंकुश लगेगा। जब हर खर्च का ब्योरा सार्वजनिक होगा, तो विधायक जनहित के कार्यों पर ही निधि खर्च करने के लिए बाध्य होंगे।अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी
कितनी होती है विधायक निधि और क्या हैं नियम?
प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर साल चार करोड़ रुपए की विधायक निधि मिलती है। नियमों के अनुसार, इस राशि का 74 प्रतिशत (लगभग 2.96 करोड़ रुपए) हिस्सा विधायक सीधे तौर पर सड़क, नाली और अन्य निर्माण जैसे पूंजीगत कार्यों पर खर्च कर सकते हैं। वहीं, शेष 26 प्रतिशत (1.04 करोड़ रुपए) की राशि जिले के प्रभारी मंत्री की मंजूरी और कलेक्टर की स्वीकृति के बाद अन्य अनुशंसित कार्यों पर खर्च की जाती है। यह भी देखा गया है कि कई विधायक अपनी पूरी निधि खर्च नहीं कर पाते। यह ऐप जनता को यह जानने में भी मदद करेगा कि उनके विधायक की निधि में कितना पैसा खर्च हुआ है और कितना बचा है।अब जनता की जेब में होगी विधायक निधि की चाबी
विधायक निधि से होते हैं ये प्रमुख कार्य
सड़क, नाली, पुलिया जैसे निर्माण कार्य
स्कूलों और सामुदायिक भवनों की मरम्मत
गरीब और जरूरतमंदों के इलाज हेतु आर्थिक सहायता
महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वार का निर्माण
हैंडपंप, सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट लगवाना
व्यायामशाला और ओपन जिम का निर्माण









