NCG NEWS DESK बागबाहरा:-कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्शीपार के जय भवानी फार्म हॉउस के गेट के पास बिजली करंट की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना की सुचना दिलीप कुमार ने थाने में दी की 2 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे खुर्शीपार निवासी गिरधारी पांण्डे पिता शिव चरण पांडे की जय भवानी फार्म हॉउस के गेट के पास बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.