एवंराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के शुभ अवसर पर हम सब सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें: बिरेंदर सिंह प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य )श्री बिरेंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सभी के सुरक्षा के कामना करते हुए अपील की है कि हम सभी को अपने अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा के सभी मापदंड एवं मानकों का पालन करना चाहिए, यह हम सब के हित में है फिर चाहे हम वाहन चला रहे हो ,किसी फैक्ट्री में कार्य कर रहे हो ,खेत में ,खलिहान में थ्रेसर वगैरह के आसपास ,विद्युत क्षेत्र के आसपास इत्यादि कार्य कर रहे हो,समय-समय सभी स्थान पर सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए रहते हैं जिसे हम सबको पूर्ण पालन करना ही चाहिए तथा एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करनी चाहिए ।इस प्रकार हम न सिर्फ हम अपनों को तथा दूसरों की भी सुरक्षा के संकल्प को लेकर सुरक्षित रह सकते हैं ।श्री सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु कार्य करने वाले सभी जवानों पुलिसकर्मियों,अग्निशमन विभाग, मेडिकल स्टाफ ,डिजास्टर मैनेजमेंट में लगे हुए सभी वॉलिंटियर्स एवं अधिकारी कर्मचारियों को के प्रति आभार व्यक्त किया है जो हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए रहते हैं श्री सिंह ने पुनः अपील की कि सतर्क भारत सुरक्षित भारत के मूल उद्देश्य को हम सबको मिलकर पूरा करना है, फिर चाहे वह स्वयं की सुरक्षा,दूसरों की सुरक्षा अथवा राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा का मामला हो,हम सब को एक होकर इस पुनीत कार्य को करना है।