NCG NEWS DESK रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। अब मामले में सियासत तेज हो गई है। युवाओं के प्रदर्शन को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि प्रदर्शन का अधिकार सबको है लेकिन अश्लील तरह का काम उचित नहीं है। उचित फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फर्जी नियुक्ति का मामला पिछले सरकार का है। जांच की कार्रवाई की जा रही है, बहुत मामलों में कोर्ट में स्टे है। जिन मामलों में स्टे है उसमें तुरंत कार्रवाई भी नहीं की जा सकती।
शिव डहरिया के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ इस स्तर तक पहुंच चुका है। हमारी सरकार को गए 5 साल हो गए हैं। अनियमितता थी तो इन्होंने ठीक क्यों नहीं किया। कांग्रेस सरकार कब तक यहीं राग अलापती रहेगी।