आज स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री चंदन कश्यप ने नारायणपुर के शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मैदान मे आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।
विधायक चंदन कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उन्हें पुरस्कृत किया। विधायक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम मे भी ध्वजारोहण कर जिलेवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक चंदन कश्यप एजुकेशन हब गरांजी मे मेरी माटी मेरा देश पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर मे आदिवासियों के आराध्य देव लिंगों देव की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही डेली मार्केट तहसील पारा मे अबूझमाड़िया चौक का लोकार्पण किया।