बलौदाबाजार: अस्पताल परिसर में डेढ़ फीट पानी, मरीज और डॉक्टर बेहाल

बलौदाबाजार: अस्पताल परिसर में डेढ़ फीट पानी, मरीज और डॉक्टर बेहाल
तेज बारिश के बाद पलारी स्वास्थ्य केंद्र जलभराव से घिरा, मरीजों की सुरक्षा पर उठे सवाल
तेज बारिश ने किया हाल बेहाल

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार: अस्पताल परिसर में डेढ़ फीट पानी, मरीज और डॉक्टर बेहाल, देर रात हुई तेज बारिश ने नगर पंचायत पलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की हालत खराब कर दी। अस्पताल परिसर में लगभग 1.5 फीट तक पानी भर गया, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों, उनके परिजनों और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नीचे स्तर पर बनी बिल्डिंग और हाईवे की वजह से समस्या

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. ध्रुव ने बताया कि,
“अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और सड़क से नीचे होने के कारण पानी जमा हो जाता है। सामने से गुजर रही नेशनल हाईवे की ऊंची सड़क से बारिश का पानी सीधे परिसर में घुस आता है। जल निकासी में 4-5 घंटे लगते हैं।”
हर साल की है यह परेशानी

डॉ. ध्रुव ने बताया कि पंप से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन यह समस्या हर साल बारिश में दोहराई जाती है। अस्पताल की छत से भी कई जगह पानी टपकने की शिकायतें हैं, जो मरीजों की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती हैं।बलौदाबाजार: अस्पताल परिसर में डेढ़ फीट पानी, मरीज और डॉक्टर बेहाल
स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि,
“बरसात में मरीजों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।”









