जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन: गौ तस्करी पर कड़ा प्रहार, 56 किलो मांस के साथ 4 गिरफ्तार, 4 मवेशी मुक्त

जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन: गौ तस्करी पर कड़ा प्रहार, 56 किलो मांस के साथ 4 गिरफ्तार, 4 मवेशी मुक्त
जशपुर। जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए न केवल 56 किलो गौ मांस जब्त किया, बल्कि तस्करी कर ले जाए जा रहे चार गौवंशों को भी सुरक्षित बचाया है। इन कार्रवाइयों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
तपकरा में गौ हत्या पर छापा: बाड़ी से 56 किलो मांस बरामद
पहली कार्रवाई तपकरा थाना क्षेत्र के पोकपानी गांव में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के स्कूलटोली में गौ हत्या की गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद कुछ लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
जांच के दौरान लाजरुस खाखा नामक व्यक्ति की बाड़ी में भारी मात्रा में कटा हुआ मांस और मांस काटने के औजार (चाकू, कुल्हाड़ी) मिले। पुलिस ने मांस को जब्त कर तत्काल पशु चिकित्सक से जांच कराई, जिसमें मांस के गौवंश का होने की पुष्टि हुई।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अनमोल खाखा (27), प्रकाश खाखा (40), प्रकाश खाखा (45) और अनुज कुजूर (33) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने गौवंश खरीदकर उसका वध करने और मांस खाने के लिए तैयार करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
मनोरा में तस्करी का प्रयास विफल, झारखंड ले जाए जा रहे 4 मवेशी मुक्त
“ऑपरेशन शंखनाद” के तहत दूसरी बड़ी कार्रवाई मनोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। पुलिस को 19 जुलाई को सूचना मिली कि दो तस्कर कुछ गौवंशों को क्रूरतापूर्वक पीटते हुए पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
गिरफ्तार तस्कर देवघर राम नायक ने खुलासा किया कि वह अपने फरार साथी शंकर यादव के साथ मिलकर डढ़ गांव के अतर मियां उर्फ गुड़गुड़ु के कहने पर इन चार गौवंशों को झारखंड के गोविंदपुर ले जा रहा था। पुलिस ने बचाए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और फरार आरोपी शंकर यादव सहित तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगना की तलाश तेज कर दी है।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
एसपी ने दी चेतावनी: ‘ऑपरेशन शंखनाद’ रहेगा जारी
इस सफल कार्रवाई पर जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशि मोहन सिंह ने कहा, “थाना तपकरा में 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपी पकड़े गए हैं और चौकी मनोरा से चार गौवंशों को मुक्त कराया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।”जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन
इस पूरी कार्रवाई में तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक, मनोरा चौकी प्रभारी और उनकी टीमों का सराहनीय योगदान रहा।जशपुर में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ का बड़ा एक्शन









