NCG NEWS DESK Bilaspur :-
देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार मतदान के लिए जनता से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 7 मई को होने वाले वोटिंग को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है.
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जमीनी क्षेत्र में अलग-अलग दिन मतदान रहेगा. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया है. जिला न्याय पालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम किए गए हैं. चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायालय में छुट्टी निर्धारित कर दिया गया है.
ये भी पढ़े :-
- गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेतागण एवं साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण माता कर्मा जयंती समारोह का आमंत्रण देने पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
- GT vs DC : गुजरात और दिल्ली के बीच टक्कर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी दोनों टीम
- फर्जी Voter id और Aadhar card बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा वेबसाइट बनाना