रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी करते हुए इन दोनों दिनों को शराब के लिए प्रतिबंधित किया है। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, शराब प्रेमियों को मिलेगी राहत
शुष्क दिवस पर शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 26 जनवरी (रविवार) और 30 जनवरी (गुरुवार) को जिले की सभी देशी एवं विदेशी शराब की फुटकर दुकानों, एफएल 4(क) व्यावसायिक क्लब, और एफएल 7 सैनिक कैन्टीन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब प्रेमियों को मदिरा नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, शराब प्रेमियों को मिलेगी राहत
अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
शुष्क दिवस के दौरान, जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन, और विक्रय पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने इन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था की है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, शराब प्रेमियों को मिलेगी राहत