
धमतरी: अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत, रायपुर के तीन युवकों की निर्मम हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि धमतरी शहर एक और दर्दनाक हादसे से दहल गया। यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
संबलपुर बाईपास पर हुआ हादसा
यह दर्दनाक घटना संबलपुर बाईपास के पास हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात वाहन चालक महिला को रौंदने के बाद मौके से फरार हो गया। इसके बाद घंटों तक महिला का शव लावारिस हालत में सड़क पर ही पड़ा रहा।अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत
जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मृतक बुजुर्ग महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत
शहर में थम नहीं रही वारदातें
धमतरी में लगातार हो रही वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है। सोमवार रात को ही एक ढाबे पर रायपुर से आए तीन युवकों की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने उस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शहर के लोग अब भी सहमे हुए हैं। और अब इस हिट एंड रन की घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत









