ईंट-भट्ठे के गड्ढे में डूबने से दो मासूम छात्रों की दर्दनाक मौत: तीसरा छात्र मौके से फरार

कोरजा में हृदय विदारक हादसा: हॉस्टल से घर आए थे छात्र
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में मंगलवार दोपहर एक दुखद घटना घट गई। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्र छुट्टी में अपने घर आए हुए थे। दोपहर के समय वे एक अन्य दोस्त के साथ गांव के ईंट-भट्ठे के पास बने पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतर गए।
गहरे पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत, तीसरा फरार
नहाते समय रविशंकर सिंह (10 वर्ष) और अनुराग सिंह (10 वर्ष) गहरे पानी में डूब गए। यह देखकर उनका तीसरा साथी घबराकर वहां से भाग निकला और घर चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, ग्रामीणों ने निकाले शव
कुछ देर बाद, बच्चों को ढूंढते हुए एक छात्र के दादा ईंट-भट्ठे के पास पहुंचे। उन्होंने बाहर रखे कपड़ों से अपने पोते की पहचान की। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हृदयविदारक हादसे से छात्रों के परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ईंट-भट्ठा संचालक की लापरवाही आई सामने: खुले गड्ढे बने मौत का कुआ

इस मामले में ईंट-भट्ठा संचालक की घोर लापरवाही सामने आई है। ईंट बनाने के लिए मिट्टी निकालने के बाद उसने गड्ढों को भरा नहीं था, जिसके कारण बारिश का पानी उनमें भर गया था। इन्हीं गहरे पानी से भरे गड्ढों में नहाने उतरे बच्चों की नासमझी में डूबने से मौत हो गई।
अवैध ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि लखनपुर समेत पूरे सरगुजा जिले में अवैध रूप से ईंट-भट्ठों का संचालन धड़ल्ले से जारी है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं, जबकि पहले भी इन भट्ठों पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर अवैध ईंट-भट्ठों और उनसे होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।









