Panchayat 3 का गांव सच में है फुलेरा? जानिए क्या है इस गांव का असली नाम… कहां हुई है इसकी शूटिंग
Panchayat 3 वेब सीरीज को देखने के बाद हर कोई फुलेरा गांव के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म में दिखाई गई लोकेशन्स को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं पंचायत 3 के ऑनस्क्रीन गांव फुलेरा यानी मध्य प्रदेश के महोदिया गांव से जुड़ी दिलचस्प बातें।
भोपाल के नजदीक है गांव महोदिया
मध्यप्रदेश के मध्य में स्थित महोदिया पंचायत भोपाल से 48 किमी और इंदौर से 153 किमी की की दूरी पर बसा है। पंचायत सीरीज में दिखाई देने के बाद से यह गांव चर्चा में आया। भले ही प्रधान जी का घर हो , पानी की टंकी हो, पंचायत कार्यालय हो, पुल हो या मंदिर महोदिया गांव में ये सभी चीजें आपको रियल में देखने को मिलती हैं। ये गाँव सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी हैं।
ये भी पढ़े:-