गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के शाखा अर्जुंदा, गुंडरदेही, सिकोसा और भरदाकला में किसान सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान शाखा में राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त निकालने पहुंचे किसानों के माथे पर तिलक लगाकर, माला एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा किसान हित में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ढाई हजार प्रति क्विंटल से अधिक दाम देकर एवं 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी का निर्णय भी किसानों के लिए ऐतिहासिक है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा श्री संतु राम पटेल जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही श्री भोजराज साहू जी, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास देवांगन जी, श्री विजयपाल बेलचंदन जी, श्री नरेश चंद्राकर जी, श्री रेवाराम सिन्हा जी, श्री संजय साहू जी, श्री सलीम खान जी, श्री सलीम खान जी पार्षद, श्री चंद्रकांत साहू जी, श्री सेवाराम पिपरिया जी, श्री संजय बारले जी, श्री अनिल कटहरे जी, श्री आरोप चंद्राकर जी, श्री दिनेश साहू जी, श्रीमती उषा साहू जी, श्री उमाशंकर साहू जी, श्री बेनी राम यदु जी, श्री रोम लाल सिन्हा जी, श्री टेमन देशमुख जी, श्री तरुण पारकर जी, श्री तरुण साहू जी, श्री राजेंद्र जैन जी, श्री रिजवान तिगाला जी, श्री पवन सिन्हा जी, श्री लिखन निषाद जी, श्री लक्ष्मी नारायण सोनकर जी, समस्त प्राधिकृत अधिकारी, शाखा प्रबंधक, बैंक के पदाधिकारी कर्मचारी,