इंडियन सिनेमा के फेमस विलेन रंजीत जितने फिल्मों में खतरनाक दिखते हैं, असल जिंदगी में उससे बिल्कुल विपरीत हैं। हाल ही में रंजीत ने अपने घर पर रोजाना होने वाली पार्टीज के बारे में खुलासा किया, जो शूटिंग के बाद स्टार्स के मिलन का एक अहम हिस्सा बन गई थीं। रंजीत ने बताया कि वे ना तो ड्रिंक करते थे और ना ही नॉनवेज खाते थे, लेकिन उनके घर पर स्टार्स का जमावड़ा जरूर लगता था।रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन
रंजीत के घर पर सितारों की महफिल
रंजीत ने बताया, “उन दिनों क्लब जाने का चलन नहीं था। शूटिंग के बाद जब पैकअप होता था, तो सभी मेरे घर पार्टी के लिए आ जाते थे। मेरे माता-पिता दिल्ली में रहते थे, और घर में 5-6 नौकर होते थे। शाम को बोतलें खुलती थीं और सभी एक ही छत के नीचे इकट्ठे होते थे। मुझे ये माहौल बहुत पसंद था।”रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन
मौसमी, रीना, परवीन: हर किसी का था खास रोल
रंजीत ने यह भी बताया कि “मौसमी चटर्जी मछली बनाती थीं, रीना रॉय पराठे बनाती थीं और परवीन बॉबी ड्रिंक्स बनाती थीं। संजीव कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, धरम जी, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, फिरोज खान सभी सितारे बैठते थे। हर किसी का अपना-अपना ब्रांड होता था। उन दिनों अमिताभ बच्चन भी ड्रिंक करते थे।”रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन
दोस्ती और ईगो के बीच के रिश्ते
रंजीत ने बताया, “सितारे एक साथ मिलते जरूर थे, लेकिन सबका अपना-अपना ईगो होता था। कुछ लोग फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करते थे, तो कुछ अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में। एक बार विनोद खन्ना पूरी तरह से नशे में थे। मैं उनको घर छोड़ने गया, लेकिन वापस लौटते समय उन्होंने कहा कि अब मैं तुझे छोड़ने चलूंगा। इस तरह रात भर यही सिलसिला चलता रहा।”रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन
असली जिंदगी में नहीं थे विलेन
रंजीत ने कहा, “मैं फिल्मों में नाम का विलेन हूं, असल जिंदगी में विलेन वाली हरकतें कभी नहीं कीं। मैंने कभी ड्रिंक नहीं किया और नॉनवेज का टेस्ट भी आज तक नहीं लिया। जब मैं सुनील दत्त साहब को बताता था कि मैं वेजिटेरियन हूं, तो वे मजाक में कहते थे कि ‘पागल है तू, बकरा भी तो वेजिटेरियन होता है।‘ दत्त साहब से मेरे बहुत ही आत्मीय संबंध रहे।”रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन
500 से अधिक फिल्मों में किया काम
बता दें कि रंजीत को फिल्मों में बड़ा मौका सुनील दत्त ने ‘रेशमा और शेरा’ में दिया था। अपने करियर में रंजीत ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वे अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आए थे।रंजीत के घर की पार्टीज: शूटिंग के बाद होते थे सितारों के मिलन