NCG NEWS DESK CHAMOLI :-
चमोली- उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। गुरुवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने की वजह से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। मार्ग बाधित होने के कारण बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले सैंकड़ों तीर्थयात्री और वाहन फंस गए हैं।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिन तक लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चमोली गोपेश्वर में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसके कारण आज सुबह के समय बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और नदी में भी गिरा। प्रशासन ने हालांकि बदरीनाथ राजमार्ग को खोलने के लिए आधनिक मशीनों को लगाया गया है। दो स्थानों पर पहाड़ी टूटने से बोल्डर , मलवा, पत्थर, पेड़ सड़क पर आने से भारी दिक्कत सामने आ रही है।
प्रशासन ने हालांकि बताया कि आज रात आठ बजे तक राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलने की संभावना है। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया सड़क सुचारू करने का कार्य जोरों पर है। रात आठ बजे तक हाइवे सुचारू होने की सम्भावना है। यात्रियों को यह जानकारी दी गई है। बाधित स्थानों पर लगातार मशीनें मलबे और बोल्डरों को हटाने में जुटी हुई है। हाईवे बाधित होने से सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे हुए है। पुलिस, प्रशासन ने हालांकि पानी, बिस्कुट बांट कर यात्रियों को सहायता पहुंचाई है। पानी का टैंकर भी भेजा गया है। राजमार्ग के बंद होने से यात्री खासे परेशान रहे।
चिलचिलाती धूप में यात्रियों को भोजन, पानी, शौच आदि के लिए भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गोपेश्वर नगर में आज सुबह भारी बारिश के कारण मलबा आने से पार्किंग में खड़े तीन वाहन मलबे में दब गए। नेगवाड़ मोहल्ले में तीन वाहन पार्किंग में खड़े थे। जहां बारिश के चलते काफी मलबा गाड़ियों के ऊपर आ गया। बमुश्किल लोगों ने मलबा हटाकर अपनी गाड़ियां निकाली।