ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जा रहा एक वाणिज्यिक विमान के सामने अचानक आपात स्थिति पैदा हो गई। हालांकि इसके बाद वह सिडनी से बिना लैंडिंग किए ही वापस आ गया। विमान के सकुशल वापस लौटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वाणिज्यिक विमानन कंपनी का यह विमान आपात स्थिति के बाद सोमवार को वापस सिडनी लौट आया। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों और मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गयी है।