डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर RPF जवान की बहादुरी से बड़ा हादसा टल गया। एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठा और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घसीटने लगा। स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री की जान बचा ली। चलती ट्रेन में फंसकर घिसट रहा था यात्री, देवदूत बना RPF जवान
CCTV में कैद हुआ हादसा, वीडियो वायरल
– घटना बुधवार सुबह 11:40 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुई।
– पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12843) चलने लगी, तभी 52 वर्षीय यात्री ट्रेन पकड़ने की कोशिश में फिसल गया।
– वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच खतरनाक तरीके से घिसटने लगा।
– RPF जवान प्रशांत दलाई ने तेजी से दौड़ लगाकर यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया। चलती ट्रेन में फंसकर घिसट रहा था यात्री, देवदूत बना RPF जवान
साहसिक कदम की हो रही सराहना
RPF जवान की बहादुरी से बड़ा हादसा टल गया।
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेलवे प्रशासन ने जवान की सूझबूझ और तत्परता की प्रशंसा की।
यात्रियों के लिए सुरक्षा संदेश
रेलवे यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
अचानक संतुलन बिगड़ने से जानलेवा हादसा हो सकता है।
सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे नियमों का पालन करें। चलती ट्रेन में फंसकर घिसट रहा था यात्री, देवदूत बना RPF जवान