NCG NEWS DESK RAIPUR :-
छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इसके साथ ही सियासी बयानबाजियां भी तेज होती जा रही है. आज राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में AICC संचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुद्दाविहीन बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र, मंदिर के नाम पर लड़ रही है. मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है.
भाजपा 400 पार वाले नारे पर पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी 400 पार इसलिए कह रही है क्योंकि उसी नीयत में खोट है. भाजपा संविधान बदलना चाहती है, आरक्षण खत्म करना चाहती है. जबकि कांग्रेस जातिगत जनगणना के पक्ष में है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आरक्षण देना चाहती थी, लेकिन भाजपा ने विधेयक ही राजभवन में लंबित करवा दिया. उन्होंने कहा- 10 साल में मोदी सरकार में सिर्फ धोखा ही धोखा हुआ है. कितने युवाओं ने, महिलाओं ने, किसानों ने, व्यवसायियों ने आत्महत्या की है. मोदी सरकार की नीति और नीयत में खोट है.
चुनाव आयोग की ओर से दस दिनों बाद पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव के डेटा जारी करने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मतदान के आंकड़ों में भारी अंतर आया है. हम स्टडी के बाद चुनाव आयोग जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस मेनीफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग का कही नाम नहीं है. मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र मैंने पढ़ा नहीं, प्रधानमंत्री ने पढ़ा हो तो नहीं पता. इस दौरान इस दौरान खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी एंटायर पॉलिटिकल साइंस की डिग्री को भी चुनौती देने की भी बात कही.
ये भी पढ़े ;-
- कांग्रेस अपने महिला प्रवक्ता के साथ न्याय नहीं कर सकती तो देश की महिलाओं को क्या न्याय देगी: डिप्टी सीएम साव
- ग्रामीणों ने जहां लगाए थे हजारों पौधे, पंचायत ने वही करा दिया डबरी निर्माण, कई पेड़ कटे, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
- Ration Card : भाजपा ने किया गरीबों के साथ छलावा, राशनकार्ड के चांवल में की गई कटौती- संजना उपाध्याय