NCG NEWS DESK Gariaband :-
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. आज दीपक बैज में गरियाबंद जिले के दौरे पर हैं. जहां पीसीसी चीफ बैज चुनावी सभाओं को संबोधित कर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं दीपक बैज पीएम मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा डरी हुई है. यही वजह है कि पहले अमित शाह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं.
इसके साथ ही बैज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के राजभवन में रुकने को लेकर कहा कि शासन तंत्र, प्रशासन तंत्र का कहीं न कहीं केंद्र सरकार लगातार दुरुपयोग करते आई है और इस चुनाव के दौरान भी कहीं न कहीं दुरुपयोग करने का पूरा मनसा है. इसको चुनाव आयोग में शिकायत किया जाएगा. इस समय छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि विधानसभा में जो प्रदेश की जनता को बीजेपी ने ठगने का काम किया है. जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस को जिताएंगे. उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें जीकर आएंगे.
ये भी पढ़े :-