NCG NEWS DESK RAIPUR :-
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया है अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के स्टारप्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरे पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस भी ताकत झोंकने जा रही है. रविवार जहां प्रियंका गांधी राजनंदगांव में चुनावी जनसभा की वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर में प्रचार करेंगे और बिलासपुर लोकसभा में राहुल गांधी प्रचार करने आएंगे. इस संबंध में PCC चीफ दीपक बैज ने जानकारी दी है.
नेताओं की 7 सीटों पर ड्यूटी
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि पहले, दूसरे चरण के चुनाव के बाद नेताओं की 7 सीटों पर ड्यूटी रहेगी. जिसके लिए प्रत्याशी, विधायकों, पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी जा रही है. आज भी बहुत से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. सभी नेता दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव प्रचार करेंगे.
बीजेपी के 11 सीटों पर जीत के दावे पर बयान
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 11 सीटों पर जीत के दावे पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि 11 ही नहीं BJP के लोग 400 पार की बात कर रहे हैं. 400 भले ही बोल रहे पर अंदर हालत कितनी खराब है. इस बात को BJP के सभी नेता जानते हैं.
ये भी पढ़े :-