पिरदा बारूद फैक्ट्री ब्लॉस्ट मामला: जिला प्रशासन छुपा रही है मृतको की जानकारी…सरकार ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं करेगी तो प्रदेश भर में होगा उग्र आंदोलन – छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
NCG News desk Bemetara:-
बेमेतरा। पिरदा बारूद फैक्ट्री ब्लॉस्ट मामला: बेमेतरा ज़िला के पिरदा गाँव के बारूद फैक्ट्री में ब्लॉस्ट होने के दो दिन बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार और ज़िला प्रशासन ने न ही मृतकों की संख्या बताई और न ही घायलों की जानकारी दी है । अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ फैक्ट्री में 400 मजदूर तीन ठेकेदारों के अंदर काम करते हैं लेकिन इनमें से कितने मजदूर घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद थे इसकी जानकारी छुपाई जा रही है क्योकि एंट्री रजिस्टर और सीसीटीवी के डेटा के साथ छेड़छाड़ की गई है।
पिरदा बारूद फैक्ट्री ब्लॉस्ट मामला: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना घटना के दिन शनिवार से ही फैक्ट्री के सामने आंदोलनरत है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रत्येक हताहतों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय यादव ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित पाँच लाख रुपए के मुआवजे को हास्यास्पद बताया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़िया के जान की क़ीमत सरकार ने पाँच लाख लगाई है जो हम छत्तीसगढ़ियों के साथ किए जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को दिखाता है । घटना के 48 घंटों बाद बेमेतरा के कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने अमित बघेल के साथ बैठक कर ग्रामीणों की मांगो को पूछा जरूर हैं लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांगो को मानी नहीं गई है । ज़िला प्रशासन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भेजे गये 5 लाख रुपए के चेक को पीड़ित ग्रामीणों के घर जाकर दे रहे हैं जिसे घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वापस कर दिया।
पिरदा बारूद फैक्ट्री ब्लॉस्ट मामला:छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने पिरदा गाँव के आठ मृतक मज़दूरों को फ़ेक्ट्री गेट के सामने श्रद्धांजलि दिया और छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि तत्काल फैक्ट्री को पूर्णतः सील किया जाये। फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन को गिरफ़्तार किया जाये। प्रत्येक मृतक एवं घायलों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और प्रत्येक मृतक के परिवार जन को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए। सरकार द्वारा ग्रामीणों की माँगे नहीं मानने पर शांतिपूर्ण आंदोलन के बजाय प्रदेशभर के हज़ारो सेनानी उग्र आंदोलन करेंगे ।
ये भी पढ़ें:-
- आलोक फेरोलाईज हीरा ग्रुप में दुर्घटना मामले में CKS के हस्तक्षेप के बाद मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा
- बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबर
- हसदेव जंगल की हत्यारी भाजपा सरकार – अमित बघेल
- हसदेव बचाओ आंदोलन: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का एक और लीक से हटकर अनूठा आंदोलन, दस मार्च की सुबह खारून नदी से विधानसभा तक
- हसदेव गोहार: क्रान्ति सेना ने किया हसदेव गोहार नामक अद्वितीय प्रदर्शन,राजधानी में खारुन नदी से विधानसभा बरौदा तक हुआ विरोध प्रदर्शन