Ncg news desk New Delhi :-
देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रसार जो रोपड़ है सभी राजनीतिक पार्टियों ताबड़तोड़ डर कर रही है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर है जहां उन्होंने, अत्तिंगल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वामपंथी सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक, सभी वामपंथी सरकारों का एक ही चरित्र है – कुछ भी नहीं बचा और कुछ भी सही नहीं।
पीएम मोदी ने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, एलडीएफ-यूडीएफ केरल की स्थिति खराब कर रहे हैं। ये पार्टियाँ केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धन का दुरुपयोग करके केरल के विकास के मार्ग में बाधा डालती हैं।
पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक, सभी वामपंथी सरकारों का एक ही चरित्र है – कुछ भी नहीं बचा और कुछ भी सही नहीं!
इसका मतलब यह है कि जहां भी वामपंथी शासन करते हैं, वहां कुछ भी ‘पीछे नहीं छोड़ा’ जाता है, और कुछ भी ‘किया गया सही’ नहीं होता है।
आज केरल में राजनीतिक हत्याएं बड़े पैमाने पर बढ़ रही हैं। कॉलेज परिसर असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं।सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है।
एलडीएफ और यूडीएफ से सावधान रहें। केरल में कांग्रेस वामपंथियों को ‘आतंकवादी’ कहती है। लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और ये ‘आतंकवादी’ एक साथ बैठते हैं, एक साथ खाना खाते हैं और चुनाव के लिए रणनीति बनाते हैं।
यह नया साल अपने साथ नई शुरुआत लेकर आया है। ये नया साल केरल के विकास के लिए है। यह नया साल केरल में नई राजनीति की शुरुआत का प्रतीक होगा! आज पूरा केरल कह रहा है, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’।
हमने अगले 5 वर्षों के लिए विकास और विरासत का दृष्टिकोण सामने रखा है। अगले 5 वर्षों में, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केरल की महान विरासत वैश्विक मानचित्र पर चमकती रहे।
ये भी पढ़े :-
- West Bengal PDS Scam: पीडीएस घोटाले की रकम बढ़कर पहुंची 10 हजार करोड़ तक, घोटाले की रकम दुबई भेजे गए: ईडी
- Elections 2024: BSP ने CG में जारी की तीन प्रत्याशियों की लिस्ट… सरगुजा से संजय इक्का, बिलासपुर से अश्वनी रजक ,रायगढ़ ? देखें किसे कहां से बनाया प्रत्याशी
- Elections 2024: BSP ने CG में जारी की तीन प्रत्याशियों की लिस्ट… सरगुजा से संजय इक्का, बिलासपुर से अश्वनी रजक ,रायगढ़ ? देखें किसे कहां से बनाया प्रत्याशी