
पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला- ‘सेना के पराक्रम पर सबूत मांगने वाले, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं’
पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाइयों की पुरजोर सराहना करते हुए कांग्रेस पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी पर सवाल उठाने वाले और सबूत मांगने वाले लोग सत्ता के लिए देश का भरोसा भी तोड़ सकते हैं। पीएम ने स्पष्ट किया कि भारत की नई नीति है कि आतंकवाद के आकाओं को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा और इसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी ही होगी।
भारत की नई रीति-नीति: घर में घुसकर मारेंगे
#WATCH | Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, “A lot was said here on India’s Foreign Policy. There were discussions on global support too…We received global support. But unfortunately, the valour of the brave jawans of my country did not get the support of Congress.” pic.twitter.com/QQmk2RTzRC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर हमारी जवाबी कार्रवाई सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की नई सोच और नए संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से भारत की रणनीतिक सोच के तीन सिद्धांत पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो गए हैं:
अपनी शर्तों पर जवाब: अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो भारत उसका जवाब अपनी शर्तों, अपने समय और अपने तरीके से देगा।
न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग खत्म: अब किसी भी तरह की ‘परमाणु धमकी’ या ब्लैकमेलिंग काम नहीं आने वाली है।
आतंक और पनाहगार एक समान: भारत अब आतंक के सरगनाओं और उन्हें पनाह देने वाली सरकारों को एक ही नजर से देखेगा और दोनों पर कार्रवाई करेगा।
‘सेना का अपमान, देश का अपमान’ – कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
#WATCH | Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, “A lot was said here on India’s Foreign Policy. There were discussions on global support too…We received global support. But unfortunately, the valour of the brave jawans of my country did not get the support of Congress.” pic.twitter.com/QQmk2RTzRC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हमारी बहादुर सेना सीमा पार अपना पराक्रम दिखा रही थी, तब देश का मुख्य विपक्षी दल उस पर तंज कस रहा था। उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस के नेता पूछने लगे कि कहां गई 56 इंच की छाती? ऐसे बयान देकर वे सिर्फ मेरा अपमान नहीं कर रहे थे, बल्कि हमारी सेना का मनोबल भी गिरा रहे थे।”पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला
सबूत मांगने वालों को नहीं है सेना पर भरोसा
#WATCH | Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, “A lot was said here on India’s Foreign Policy. There were discussions on global support too…We received global support. But unfortunately, the valour of the brave jawans of my country did not get the support of Congress.” pic.twitter.com/QQmk2RTzRC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बार-बार सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए सेना के पराक्रम पर ही संदेह जताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को न भारत की सेना पर भरोसा है, न भारत के सामर्थ्य पर। ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाने से नहीं चूकते।”पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला
दुनिया भारत के साथ, अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान
विपक्ष द्वारा विदेश नीति पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान दुनिया के किसी भी देश ने हमें रोका नहीं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से केवल तीन देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया, जबकि फ्रांस, रूस, जर्मनी से लेकर क्वाड और ब्रिक्स जैसे समूहों ने भारत का व्यापक समर्थन किया।पीएम मोदी का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला









