NCG NEWS DESK Mumbai :-
लोकसभा चुनाव के चलते वार पलटवार की राजनीति चरम पर है। सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी के एक बयान को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में उद्धव की पार्टी को “फर्जी” करार दिया था, जिसपर उन्होंने पलटवार किया। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ”आपकी डिग्री” जैसी नहीं है।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी की स्थापना बाल ठाकरे ने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने भूमिपुत्रों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी, उसको अब नकली कहा जा रहा है। उद्धव ने कहा कि ये उनकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाए।
बता दें कि पीएम ने सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इंडी गठबंधन के सहयोगी डीएमके सनातन को खत्म करने और सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ने की बात कर रही है और कांग्रेस और नकली शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही है।
ये भी पढ़े :-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बस्तर और कांकेर में और कल गृह मंत्री अमित शाह खैरागढ़ में लेंगे चुनावी सभा
- Symptoms of Liver Enlargement :ये 6 संकेत दिखने पर समझ जाएं की आपकी लिवर में आ चुकी है सूजन, अधिकतर व्यक्ति करता है इसे इग्नोर
- Symptoms of Liver Enlargement :ये 6 संकेत दिखने पर समझ जाएं की आपकी लिवर में आ चुकी है सूजन, अधिकतर व्यक्ति करता है इसे इग्नोर