चार आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
भिलाई नगर पुलिस ने 25 दिसंबर 2024 की रात को हुए लूटपाट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने सेक्टर-9 अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट ली थी। भिलाई में मोबाइल और नकदी लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का विवरण
पीड़ित सूरज तांडी, उम्र 27, निवासी बंगला नंबर 04, सर्वेंट क्वार्टर, 32 बंगला, भिलाई, ने 26 दिसंबर को थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे, जब वे अपनी मां के लिए दवा लेकर सेक्टर-9 के अम्बे मेडिकल से लौट रहे थे, तो हास्पिटल सेक्टर सड़क-11 के पास चार लोगों ने उन पर हमला किया।
आरोपियों ने सूरज के जेब से वनप्लस मोबाइल और ₹1250 नकद लूट लिए। पुलिस ने इस मामले को अपराध क्रमांक 521/2024 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। भिलाई में मोबाइल और नकदी लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने पीड़ित और गवाहों से जानकारी जुटाकर आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया। लगातार दबिश देने के बाद, पुलिस ने हास्पिटल सेक्टर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- आर. सैमुअल (40 वर्ष, निवासी हास्पिटल सेक्टर, भिलाई)
- जोसवा अब्राहम (19 वर्ष, निवासी दया नगर, रिसाली, भिलाई)
- आर. सोनू (24 वर्ष, निवासी ब्लॉक नंबर 03, सड़क-11, हास्पिटल सेक्टर, भिलाई)
- राजा (27 वर्ष, निवासी ब्लॉक नंबर 03, सड़क-11, हास्पिटल सेक्टर, भिलाई)
बरामद सामान
आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सामान बरामद किया गया, जिसमें एक एंड्रॉयड मोबाइल और ₹1250 नकद शामिल हैं। कुल जब्त सामान की कीमत लगभग ₹31,250 आंकी गई है। भिलाई में मोबाइल और नकदी लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले को सुलझाने में भिलाई नगर पुलिस की टीम का विशेष योगदान रहा। टीम में सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह, आर. अनिल गुप्ता, आर. हेमेंद्र कुर्रे, आर. ईसरार, आर. डी. महेश, आर. तोषण चंद्राकर, आर. बबलू मिश्रा, और आर. वीरेंद्र शामिल थे। भिलाई में मोबाइल और नकदी लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच भिलाई नगर थाना द्वारा की जा रही है। भिलाई में मोबाइल और नकदी लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार