आगरा l पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजे की तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। आगरा जनपद के कोसीकलां निवासी बिजेंद्र जाट नामक युवक ने प्लास्टिक के क्रिकेट बैट में गांजा छिपाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। युवक ने खुद को क्रिकेटर के रूप में पेश किया और उड़ीसा से आगरा कैंट तक ट्रेन से सफर किया, लेकिन उसकी यह चालाकी पुलिस की नजरों से नहीं बच सकी।क्रिकेट बैट में छिपाकर कर रहा था गांजे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा
प्लास्टिक के बैट में छिपा रखा था गांजा
शुक्रवार शाम, आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी/आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते बिजेंद्र को रोका। पूछताछ में उसने खुद को क्रिकेटर बताया और अपना नाम बिजेंद्र जाट पुत्र भरत राम, निवासी गांव बढ़ैना, थाना कोसीकलां बताया। उसके हाथ में एक प्लास्टिक का क्रिकेट बैट था, जिसमें गांजा छिपा हुआ था। पुलिस ने जब बैट पर लगे टेप को हटाया, तो पाया कि बैट अंदर से खोखला था और उसमें गांजा भरा हुआ था।क्रिकेट बैट में छिपाकर कर रहा था गांजे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा
नए स्पोर्ट्स सूट और मोजे में भी छिपाया था गांजा
पुलिस ने जब बिजेंद्र के बैग की तलाशी ली, तो उसमें नए स्पोर्ट्स सूट और मोजे भी मिले, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था। कुल मिलाकर, युवक के पास से 1 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में बिजेंद्र ने बताया कि वह अपने खर्चे के लिए उड़ीसा से गांजे की तस्करी करता है। पुलिस को शक न हो, इसलिए वह क्रिकेटर का भेष धरकर यात्रा करता था।
लंबे समय से कर रहा था तस्करी
बिजेंद्र ने यह भी खुलासा किया कि वह लंबे समय से इस काम में लगा हुआ है। इससे पहले, पलवल (हरियाणा) में गांजा तस्करी के मामले में वह छह साल की जेल की सजा काट चुका है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।क्रिकेट बैट में छिपाकर कर रहा था गांजे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा