NCG NEWS DESK दुर्ग । जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक में फांसी के फंदे पर युवक की लाश लटकी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को लिया विवेचना में ले लिया है। मृतक का नाम इंताक खान उम्र 40 वर्ष ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है। इंताक स्वयं ट्रक का मालिक हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आत्महत्या हैं या हत्या यह जांच के बाद ही पता चलेगा।