40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक, चार दिन में ही पुलिस ने किया पर्दाफाश
पिता का कर्ज चुकाने की थी मंशा, शिवनाथ नदी में डूबने की झूठी कहानी बनाकर हुआ था फरार, बिलासपुर से गिरफ्तार।

पामगढ़: 40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक, चार दिन में ही पुलिस ने किया पर्दाफाश, पिता पर चढ़े लाखों के कर्ज को उतारने के लिए एक बेटे ने ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर सब हैरान हैं। 40 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए 21 वर्षीय युवक ने खुद की मौत का नाटक किया, लेकिन उसकी यह योजना सिर्फ चार दिन ही चल सकी। पामगढ़ पुलिस और सायबर सेल की टीम ने आरोपी युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, ग्राम तनौद निवासी कौशल श्रीवास (21 वर्ष) 19 अगस्त को अचानक लापता हो गया था। उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन शिवनाथ नदी पर बने पैसर घाट पुल पर लावारिस हालत में मिले। इससे परिवार वालों और पुलिस ने उसके नदी में डूब जाने की आशंका जताई। कौशल के पिता तिलक राम श्रीवास ने पामगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी में उसकी व्यापक तलाश शुरू कर दी।40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक
एक फोन कॉल ने खोल दी पोल
पुलिस चार दिनों तक नदी में खाक छानती रही, लेकिन कौशल का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच, कहानी में नाटकीय मोड़ तब आया जब कौशल ने खुद ही अपने भाई को फोन कर बताया कि वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर है। इस एक फोन कॉल ने उसकी सारी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक
कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश
सूचना मिलते ही सायबर सेल और पामगढ़ पुलिस की एक टीम तुरंत बिलासपुर पहुंची और कौशल को रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी सच्चाई उगल दी। कौशल ने बताया कि उसके पिता पर लाखों का कर्ज है, जिससे परिवार बेहद परेशान था। उसने अपने 40 लाख रुपये के बीमे की रकम से यह कर्ज चुकाने की योजना बनाई। योजना के तहत, उसने खुद को मृत घोषित करवाने के लिए नदी में डूबने का नाटक किया। उसने बताया कि वह पुल पर बाइक छोड़कर पैदल ही पामगढ़ गया और वहां से बस पकड़कर बिलासपुर, फिर दिल्ली और फरीदाबाद घूमकर वापस लौटा था।40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक
फिलहाल, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।40 लाख की बीमा राशि के लिए रचा मौत का नाटक









