NCG NEWS DESK New Delhi :-
गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री मुश्किल में घिरते नजर आ रहे है। दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है। और एक मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने उन्हें अपना फोन लाने को भी कहा है। सीएम रेवंत पर अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। वहीं इसी मामले में असम पुलिस ने असम से रीतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। सीएम हेमंत ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।
बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे शाह को ये प्रिजेंट करते हुए दिखाया जा रहा था कि उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पिछड़ा वर्ग के ‘असंवैधानिक आरक्षण’ को खत्म कर देगी। जबकि वास्तविकता ये है कि ये एक फर्जी और एडिटेड वीडियो है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और गृह मंत्रालय की तरफ से fir दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़े :-
- IAS अधिकारी अनिल टुटेजा बन सकते हैं सरकारी गवाह, ईडी ने गिरफ़्तारी को लेकर जारी किया अधिकृत बयान
- PM मोदी के खिलाफ याचिका खारिज, याचिकाकर्ता ने की थी 6 साल चुनावी बैन की मांग
- Big Breaking news: महादेव बेटिंग एप मामले में अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार, 15,000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप