
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। यूपी में सट्टेबाज पर पुलिस का शिकंजा: 6.3 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, OYO होटल और जमीन भी कुर्क, अपराध और अवैध कमाई के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने सट्टा संचालक प्रदीप कुमार की 6.3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। जिला मजिस्ट्रेट (DM) के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह एक्शन लिया गया, जिसमें आरोपी के चार मकान, एक OYO होटल और छह बीघा कृषि भूमि शामिल है। यह संपत्ति आरोपी ने कई वर्षों से चल रहे सट्टे और जुए के अवैध धंधे से अर्जित की थी।
ढोल-नगाड़ों के साथ हुई कुर्की की घोषणा
रविवार को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना गांव में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और लाउडस्पीकर के जरिए सार्वजनिक रूप से संपत्ति की जब्ती का ऐलान किया गया, ताकि यह संदेश स्पष्ट हो कि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने जब्त की गई इन संपत्तियों की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त या उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।6.3 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, OYO होटल और जमीन भी कुर्क
गैंगस्टर एक्ट के तहत लिया गया कड़ा एक्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(ए) के तहत यह कदम उठाया गया है। इस धारा के अंतर्गत गैंगस्टर गतिविधियों के जरिए बनाई गई अवैध संपत्ति को कुर्क करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा, “CO, SDM और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह संपत्तियां अवैध कमाई से खरीदी गई थीं।”6.3 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, OYO होटल और जमीन भी कुर्क
आरोपी का है पुराना आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप कुमार एक कुख्यात सट्टा संचालक है और उस पर 15 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस अब उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और उनकी संपत्तियों की भी जांच कर रही है। इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।6.3 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, OYO होटल और जमीन भी कुर्क









