NCG NEWS DESK Baloda Bazar :-
पुलिस द्वारा निर्धारित समय के उपरांत तय सीमा से अधिक, तीव्र आवाज में डीजे बजाने वाले साउंड सिस्टम संचालक पर कार्रवाई की गई है. नगर भवन भाटापारा में कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया गया है. डीजे संचालक ने अपना नाम राजू मानिकपुरी पिता जगमोहन दास मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी गुढ़ियारी बताया.
शातिर सटोरिया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा ज्यादा पैसे जीतने का लालच देकर सट्टा खिलाने वाले एक शातिर सटोरिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से सट्टा पट्टी, नगदी रकम 2820 और एक मोबाईल जब्त की गई है. आरोपी का नाम पुलिस ने मो अनिश कुरैशी ऊर्फ नान्हू खान निवासी खोरसीनाला पनगांव बताया.
ये भी पढ़े :-