
साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी, मुनाफे का झांसा देकर 20 लाख की ठगी
रायपुर: साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी, छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने एक पुलिसकर्मी को ही अपना निशाना बना लिया। बिजनेस में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगों ने सिपाही से 20 लाख रुपये से अधिक की रकम ऑनलाइन ठग ली। जब सिपाही को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो उसने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ग्रुप के जरिए बिछाया जाल
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सिपाही पृथ्वीराज सिंह से 22 जून को “सिस्टम बिजनेस डॉट कॉम” नामक एक वेबसाइट के राजेश विश्वकर्मा और आयुशी नाम के व्यक्तियों ने संपर्क किया। उन्होंने सिपाही को ऑनलाइन बिजनेस में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का सपना दिखाया। उनकी लुभावनी बातों में आकर पृथ्वीराज उनके बताए टेलीग्राम ग्रुप ‘सिस्टम ग्रुप 6188’ से जुड़ गए।साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी
वर्चुअल मुनाफे का खेल, लाखों कराए जमा
एक बार ग्रुप में शामिल होने के बाद, ठगों ने सिपाही से अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा। झांसे में आकर सिपाही ने 23 जून से किश्तों में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। उसने RTGS और NEFT के माध्यम से 17,51,371 रुपये और फोनपे के जरिए 2,52,914 रुपये, यानी कुल 20 लाख से अधिक की रकम जमा कर दी। इस दौरान ठग उसे एक वर्चुअल अकाउंट में जमा राशि पर भारी मुनाफा दिखाते रहे, ताकि उसे सब कुछ असली लगे।साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी
पैसे निकालने की कोशिश में हुआ ठगी का खुलासा
जब सिपाही ने अपने “मुनाफे” की रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों का असली चेहरा सामने आ गया। उन्होंने अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर सिपाही से 13 लाख रुपये और जमा करने की मांग की। इस मांग से सिपाही को शक हुआ और उसे यह समझते देर नहीं लगी कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है।साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी
इसके बाद उन्होंने तुरंत खम्हारडीह थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उन बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया गया था।साइबर ठगों के जाल में फंसा पुलिसकर्मी









