NCG NEWS DESK Jabalpur :-
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी जबलपुर में एक SDM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं। सड़कों पर जगह-जगह एसडीएम ईमानदार-रिश्वतखोर/चोर के पोस्टर चिपकाए गए हैं। यह अनोखा पोस्टर अब इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे किसने और कब चिपकाए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है जिसके बाद इसे चिपकाने वाले की तलाश की जा रही।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आगे बताया कि यह गंभीर मामला तब होता जब इसमें शिकायतों का जिक्र होता या सामने आकर शिकायत करता। इस तरह की हरकतें किसी की इमेज खराब करने के लिए करते हैं। मेरा अनुभव है कि कई बार किसी काम के लिए किसी अधिकार पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के काम करते हैं। काम न होने पर इस तरह की हरकत करते हैं। अगर एसडीएम के खिलाफ कोई शिकायत है तो मुझे शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एसडीएम ने पुलिस में शिकायत की है। पोस्टर चिपकाने वाले की तलाश की जा रही है। अगर कोई शिकायत करने की जगह इस तरह रातों रात पोस्टर चिपका रहा है तो उसकी मंशा पर सवाल होना लाजमी है। कोई मामला हो तो आकर शिकायत करें। इस तरह पोस्टर चिपकाना गलत बात है। इस तरह के प्रयास इमेज खराब करने की कोशिश के सिवाय कुछ नहीं।
बता दें कि गोरखपुर तहसील हमेशा विवादों में रही है। जमीन, मकान, सड़क से लेकर हर काम को लेकर यह सुर्खियों में रहता है। अब एक बार फिर इस पोस्टर के बाद इसे लेकर चर्चा होने लगी है।
ये भी पढ़े ;-