Ncg news desk Raipur :-
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है। प्रदेश में केंद्रीय मंत्री सहित बड़े नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे।
जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को खड़गे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभा हो सकती है। हालांकि अभी ये दौरे प्रस्तावित हैं है, दोनों नेताओं की टीम से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में प्रचार करेंगे और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़े :-