NCG NEWS DESK DILHI :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। परिवारवाद की राजनीति का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर मुनाफा खोजने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग हमारा घोर विरोध करते हैं, ये परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी कांग्रेस जनता के मजबूरियों में मुनाफा खोजती है। मोदी ने कहा कि आज राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजूट हो रहे हैं।
सम्मान निधि मिली
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को कभी भी अवसर और सम्मान नहीं दिया। बीजेपी ने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। हमने 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है कि 4 जून 400 पार। उन्होनें कहा कि पूरा राजस्थान बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। लेकिन बीजेपी सरकार निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है।
ये भी पढ़े :-
- प्रदेश में EOW ने की बड़ी कार्रवाई…2 ठिकानों पर दी दबिश, जांच जारी
- Fraud Call Awareness: AI और मैराथन कॉल के गलत इस्तेमाल से लोग हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठगो ने लूट लिए जीवनभर की कमाई, कैसे रहे ठगो से अलर्ट, जानिए विस्तार से
- NIA को फंसाकर ब्लास्ट के आरोपियों को बचाना चाहती हैं ममता बनर्जी : अमित शाह